नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 66वें मैच में कोलकाता का मुकाबला लखनऊ से हो रहा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। कोलकाता की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। खबर लिखे जाने तक लखनऊ की टीम ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए थे।
लखनऊ तीन जबकि कोलकाता में एक बदलाव
लखनऊ की टीम इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है जबकि कोलकाता की टीम में रहाणे के स्थान पर अभिजीत तोमर को मौका मिला है। लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा और आयुष बदोनी नहीं खेल रहे हैं उनके स्थान पर मनन वोहरा, एविन लुइस औऱ कृष्णप्पा गौतम को जगह दी गई है।