मुंबई:- इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए टाप चार टीमों में चल रही राजस्थान रायल्स की टीम को झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेयमायर निजी कारणों की वजह से टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर वापस अपने देश लौट गए हैं। अपने स्टार बल्लेबाज के स्वदेश लौटने की जानकारी खुद टीम की तरफ से साझा की गई है। उनके जाने से टीम को नुकसान जरूर हुआ है लेकिन वजह खुशी की है इसलिए टीम इसको लेकर उत्साहित है
राजस्थान रायल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आइपीएल के बीच से ही गयाना रवाना हो गए। उनके स्वदेश रवाना होने से पहले का वीडियो टीम की तरफ से साझा किया गया है। हेटमायर को टीम के तमाम खिलाड़ियों ने रवाना होने से पहले गले मिलकर शुभकामनाएं दी। रायल्स ने ट्वीट किया, ‘हम उनकी (हेटमायर) हर तरह से मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके और उनकी पत्नी निर्वाणी के साथ हैं।
फ्रेंचाइजी ने बताया कि हेटमायर बच्चे के जन्म के बाद मुंबई लौटेंगे और आइपीएल के शेष मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि शिमरोन फिर मुंबई लौटेंगे और आइपीएल 2022 में हमारे बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
