नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मैच में ब्रेबोन स्टेडियम पर लखनऊ का मुकाबाल राजस्थान से हो रहा है। राजस्थान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने की। खबर लिखे जाने तक राजस्थान ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। जायसवाल 9 जबकि संजू सैमसन 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
राजस्थान की पारी, बटलर एक बार फिर जल्दी आउट
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने की लेकिन दोनों 11 रन ही जोड़ पाए थे कि बटलर को आवेश खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 2 रन बनाए।