खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन पर को लेकर शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक की। वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक फैसला लिया गया है कि टूर्नामेंट के सभी मैच महाराष्ट्र के दो शहर मुंबई और पुणे में कराए जा सकते हैं। वहीं, यूएई को विकल्प के तौर पर रखा गया है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल का 15वां सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा। उन्होंने कहा- अधिकांश टीम मालिकों ने इस बात पर सहमति जताई है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही हो। खिलाड़ियों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को ही होगी। उससे पहले हम जगह का एलान कर देंगे।
हालांकि इस बार दर्शकों को ग्राउंड में मैच देखने को नही मिलेगा। बोर्ड ने ये फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।