आईपीएल 2022 में लीग मैचों का रोमांच अपने चरम पर है। सबकी निगाहें इस बात पर है कि आईपीएल की टॉप 4 टीमें कौन सी होगी। अब तक के हिसाब से देखें तो 2 टीम में आईपीएल में सबसे मजबूत मानी जा रही थी। एक थी गुजरात टाइटंस और दूसरी लखनऊ सुपरजाइंट्स। गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। लेकिन अभी भी दूसरे, तीसरे और चौथे पोजीशन के लिए लगभग 5 टीमों के बीच लड़ाई है। दरअसल, रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को लखनऊ सुपरजाइंट्स हार गई। यह लगातार लखनऊ सुपरजाइंट्स की दूसरी हार थी। लखनऊ सुपरजाइंट्स 16 अंकों के साथ बनी हुई है। लेकिन राजस्थान ने लखनऊ को हराने के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। राजस्थान और लखनऊ के पास 16-16 अंक हैं लेकिन रन रेट के हिसाब से राजस्थान आगे हैं।

IPL 2022: दिलचस्प हुई Playoff की जंग
May 16, 2022 36 Views