नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर आइपीएल 2022 के 48वें लीग मैच में खेल रही है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर इस मैच में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 3 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं।
गुजरात की पारी, हार्दिक पांड्या ने बनाए एक रन
पंजाब के खिलाफ गुजरात की शुरुआत निराश करने वाली रही और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का खराब फार्म जारी रही। वो 9 रन बनाकर रन आउट हो गए तो वहीं उनके जोड़ीदार साहा को रबादा ने 21 रन पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कर दिया। हार्दिक पांड्या को ऋषि धवन ने एक रन पर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लाकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जानी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा।