नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 34वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होने जा रहा है। इस मुकाबले में रिषभ पंत और संजू सैमसन एक-दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो इसमें राजस्थान जरा सा आगे नजर आता है। इस टीम ने 6 में से चार मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। राजस्थान के 8 अंक हैं और अंत तालिका में ये टीम तीसरे स्थान पर है तो वहीं 6 में से तीन में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करने वाली दिल्ली टीम 6 अंक के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शा, डेविड वार्नर, सरफराज खान, रिषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद।
राजस्थान रायल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, आर अश्विन, ओबेद मैककाय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम की बल्लेबाज व गेंदबाजी दोनों शानदार दिख रही है। डेविड वार्नर के आने से टीम की बल्लेबाजी कुछ अलग ही नजर आ रही है। वार्नर ने अब तक तीन लगातार मैचों में अर्धशतक लगाया है। वहीं इसके बाद शा, सरफराज खान, पंत, ललित यादव, पावेल और अक्षर पटेल अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद और शार्दुल अच्छा काम कर रहे हैं तो वहीं कुलदीप यादव की फिरकी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर रही है