भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास की घोषणा कर दी। स्विंग के किंग के नाम से फेमस बाएं हाथ के 35 वर्षीय तेज गेंदबाज पठान ने अपना अंतिम मैच फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू एवं कश्मीर के लिए खेला था। वह जम्मू एवं कश्मीर के लिए खिलाड़ी एवं मेंटर रहे। इससे पहले बड़ौदा से घरेलू क्रिकेट खेला।
पाक के खिलाफ ली थी हैट्रिक
इरफान पठान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर, 2012 को खेला था, जो टी-20 था। वह पिछले दो साल से कमेंटरी से जुड़े हैं, जो उनकी भविष्य की योजनाओं में शामिल है। तेज गेंदबाज पठान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक ली थी। उस समय वह हरभजन सिंह के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। कराची में खेले गए टेस्ट में उन्होंने सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट किया।
इसके अलावा उन्होंने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में रिवर्स स्विंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टीव वॉ और एडम गिलक्रिस्ट को आउट किया था। 2008 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में भी भूमिका रही थी। पठान 2007 में धोनी की अगुआई में जीते टी-20 वर्ल्ड टीम के सदस्य थे। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे और ‘मैन आफ द मैच’ बने थे।
क्या बोले इरफान पठान?
इरफान पठान ने शनिवार को कहा कि आज मैं सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह मेरे लिए भावुक पल है लेकिन यह ऐसा पल है जो हर खिलाड़ी की जिंदगी में आता है। छोटी जगह से हूं और मुझे सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, जिसकी हर किसी को तमन्ना होती है।
इरफान पठान का प्रदर्शन
प्रारूप रन विकेट
टेस्ट 1105 100
वनडे 120 173
टी-20 28 172
टेस्ट मैच
पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया दिसंबर 12-16, 2003
आखिरी मैच बनाम दक्षिण अफ्रीका अप्रैल 3-5, 2008
वनडे मैच
पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया जनवरी 9, 2004
आखिरी मैच बनाम श्रीलंका अगस्त 4, 2012
टी-20 मैच
पहला मैच बनाम दक्षिण अफ्रीका दिसंबर 1, 2006
आखिरी मैच बनाम दक्षिण अफ्रीका अक्टूबर 2, 2012
आईपीएल में इरफान ने कुल 103 मैचों में 1139 रन बनाए और 80 विकेट चटकाए।