नई दिल्ली । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,32,364 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,85,74,350 हो गई है। वहीं, 2,713 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,40,702 हो गई है। वहीं, 2,07,071 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,65,97,655 है। जबकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है।
इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28,75,286 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,41,09,448 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,74,33,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,75,428 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
उधर राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब प्रवासी मज़दूर दिल्ली वापस आना शुरू हो गए हैं। सीतापुर से आए एक प्रवासी मज़दूर ने बताया, कंपनी शुरू हो रही हैं तो काम मिलेगा।