लखनऊ। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में अब कुल पॉजिटिव मामले 1,35,27,717 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा अब 1,70,179 हो गया है। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,01,009 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,21,56,529 है। इस संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल पड़ा है। जहां 70 फीसद से अधिक सक्रिय मामले हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्यपाल के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि जो लापरवाही हर स्तर पर होने लगी थी, सब ने मान लिया कि अब कोरोना समाप्त हो गया है और वैक्सीन आने के बाद लोग और भी निश्चिंत हो गए। उत्तर प्रदेश में 15,000 मामले एक दिन में आए हैं, महाराष्ट्र में यही संख्या 60,000 है। बीमारी के उपचार से महत्वपूर्ण बचाव और सावधानी है। सीएम योगी ने कहा मैं आभारी हूं राज्यपाल का कि इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता को स्वीकार किया। कोविड की दूसरी लहर और उसके तीव्र संक्रमण ने एक चिंता हम सभी के सामने प्रस्तुत की है।