New Delhi. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण से 34,469 लोगों की रिकवरी हुईं है। 252 लोगों की कोरोना से मौत हुई। भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,35,04,534 है। वहीं देश में इसके कुल संक्रिय मामले 3,09,575 है। देश में कोरोना संक्रमण से अबतक कुल 3,27,49,574 लोगों की रिकवरी है। कुल मातों की संख्या अब 4,45,385 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 20 सितंबर तक देशभर में 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दी जा चुकी हैं। बीते दिन 96.46 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55.48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।