भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक 4,12,262 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,10,77,410 हो गई है। जबकि 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान लखनऊ के आलमबाग सब्जी मंडी में लोग इकट्ठे हुए। लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन किया।
वहं दिल्ली सरकार ने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले सभी लोग delhi.gov.in पर एक वैध फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड के विवरण और COVID पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ आवेदन कर सकते हैं।