भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 है। वहीं 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है। इसी के साथ 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है। इसी बीच खबर आई है कि पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल का सुबह 12 बजे कोरोना वायरस से निधन हो गया।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।a