नई दिल्ली:- भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण देर से शुरू होगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान तेंबा बवूमा आज नहीं खेल रहे। केशव महाराज ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। सीरीज के लगातार पांचवें मैच में रिषभ पंत टास जीतने में नाकाम रहे। बारिश की वजह से मैच देर से शुरु हुई। बारिश के कारण मैच में 1 ओवर की कटौती की गई है इसलिए यह मैच 19-19 का कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 3.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। फिलहाल बारिश के कारण खेल रुका हुआ है।