खेल डेस्क। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया है। इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच अब आखिरी वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 287 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 55 रन और ऋषभ पंत ने 85 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 48 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से जानेमन मलान ने 91 रन और क्विंटन डिकॉक ने 78 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान। डिकॉक ने 66 गेंदों में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और तीन छक्के निकले। वहीं मलान ने 108 गेदों में 91 रनों की पारी खेली। मलान के बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला।