नई दिल्ली : गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती गृहमंत्री अमित शाह पिछले सप्ताह 14 अगस्त को ही संक्रमण से मुक्त हुए थे. उन्होंने स्वयं ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्हें शुक्रवार शाम 5 बजकर 58 मिनट पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के चलते स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे.
वहीं कोरोना संक्रमण को हराकर घर वापसी करने वाले शाह को सोमवार देर रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संथान (All India Institute Of Medical Science) में भर्ती कराया गया है. एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है.
मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. फिलहाल उनकी हालत सामान्य और स्थिर बताई है. उन्हें सांस से संबंधित परेशानी बताई जा रही है. इस वजह से एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, समाचार एजेंसी के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद वह यहां पर भर्ती हुए हैं और अमित शाह अस्पताल से ही कामकाज कर रहे हैं.