लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। जिससे यहां मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना से 22 की मौत हुई है। इस कोरोना से यूपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र का भी निधन हो गया है। वह के पीजीआई में भर्ती थे। उन्हें कोविड के साथ-साथ कैंसर भी था।
यूपी में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो यहां सोमवार को कोरोना के 28287 नए मरीज मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 167 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9997 पहुंच गई।