सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम यानी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए नए साल की शुरुआत में ब्लैकआउट डेज (Blackout Days) को खत्म कर दिया है। इससे पहले भी कंपनी ने 2019 में ब्लैकआउट डेज को अपने नेटवर्क से हटाया था। हालांकि, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अब तक इसको नहीं हटाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लैकआउट डेज हटने के बाद यूजर्स को एक महीने के लिए वॉयस कॉल और एसएमएस भेजने पर किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
BSNL ने सबसे पहले खत्म किया ब्लैकआउट डे
2020 में बीएसएनएल सबसे पहली ऐसी कंपनी है, जिसने पूरी तरह से ब्लैकआउट डेज को खत्म किया है। लेकिन, ब्लैकआउट डेज को हटाने की शुरुआत मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने की थी। हालांकि, जियो के इस कदम के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों को मजबूर होकर ब्लैक डे को हटाना पड़ा था। वहीं, 2019 में भी बीएसएनएल ने सबसे पहले ब्लैकआउट डे को हटाया था।
BSNL नहीं बढ़ाएगा टैरिफ प्लान की कीमत
पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिससे यूजर्स को पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने पड़े थे। वहीं, दूसरी तरफ बीएसएनएल ने अब तक प्रीपेड प्लांस की दरें महंगी नहीं की हैं। हालांकि, कंपनी ने केरल सर्कल में मौजूदा प्लांस में बदलाव किए थे।
BSNL का 1,999 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने क्रिसमस के मौके पर इस प्लान की वैधता को 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को इस प्लान में 365 की बजाय 425 दिनों की समय सीमा मिलेगी। वहीं, इस ऑफर का फायदा सिर्फ 25 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 के बीच उठाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में अपने यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डाटा (कुल 1,275 जीबी डाटा) और 100 एसएमएस की सुविधा देगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, ऑफर खत्म होने के बाद इस प्लान की वैलिडिटी दोबारा 365 दिनों की हो जाएगी।
BSNL का 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल ने बीते वर्ष मित्रम प्लान को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसकी कीमत 109 रुपये थी। इस प्लान में यूजर्स को 5 जीबी डाटा की सुविधा मिली है। इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स को कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 90 दिनों की है।