Lucknow. उत्तर प्रदेश के योगी सरकार युवाओं के लिए फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सरकार का कहना है कि युवाओं और छात्रों को नई टेक्नालीजी से जोड़ने और उन्हें स्मार्ट बनाने के लिए करीब ये योजना लाई गई है। जिसमें 68 लाख युवाओं को फ्री में स्मार्ट फोन और टैबलेट दिया जाएगा। हालांकि, इस योजना का लाभ सभी युवाओं को नहीं मिलेगा। इस योजना का लाभ कुछ छात्र ही उठा सकते हैं।
इस योजना के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी के द्वारा चयन किया जाएगा कि किस संस्थान के कितने छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाए। युवाओं को देने वाले टैबलेट और स्मार्ट फोन जेम पोर्टल से ही खरीदे जाएंगे। इसके लिए जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। बता दें कि सेवा मित्र पोर्टल कौशल विकास विभाग की यह एक अहम पहल है।
इन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ
- उच्च शिक्षा – 50,21,277
- तकनीकी शिक्षा (डिग्री कोर्स) – 1,95,022ृट
- तकनीकी शिक्षा – (डिप्लोमा कोर्स) – 2,29,703
- कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षणरत – 5,00,000
- कौशल विकास विभाग से प्रशिक्षित – 3,00,000
- आईटीआई में प्रशिक्षणरत – 1,29,000
- सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक – 1,00,000
- चिकित्सा शिक्षा – 1,34,655
- पैरामेडिकल व नर्सिंग – 1,71,180
- एमएसएमई की योजना के तहत – 50,000