आजमगढ : सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दलसिंगार यादव का निधन हो गया. दलसिंगार यादव 1980 में वी पी सिंह सरकार में प्रदेश के मंत्रिमंडल में मंत्री थे. साथ ही जिले की गोपालपुर विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गए थे. वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनका लखनऊ में चल रहा था. इलाज के दौरान कोरोना वायरस से जंग में उन्होंने दम तोड़ दिया.
बता दें कि बीते शुक्रवार को जिले में 51 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाए गए थे जिसमें पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव भी शामिल थे. दरअसल शहर के रैदोपुर कालोनी में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में दवा लेने के लिए गए थे. इस बीच चिकित्सक ने कोरोना की जांच की सलाह दी. जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई. उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था.