लखनऊ : फ्लिप्कार्ट के ग्राहकों के लिए एक ख़ुशी की खबर है. 18 सितंबर से 20 सितंबर तक प्लिप्कार्ट बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत होने जा रही हैं. इस मौके पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल, टैबलेट्स, टीवी और ऐक्सेसरीज पर डिस्काउंट्स और आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे.
साथ ही फ्लिपकार्ट द्वारा ग्राहकों को महज 1 रुपये में उस प्रोडक्ट को प्री-बुक करने का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसे वे खरीदना चाहते हैं. ये ऑफ़र 15-16 सितंबर तक वैलिड रहेगा. वहीँ पेमेंट के लिए SBI कार्ड का इस्तेमाल या EMI के ज़रिए इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को डिस्काउंट भी मिलेगा. इस सेल की सबसे खास बात ये है कि ग्राहक सेल में मिलने वाले किसी प्रोडक्ट को प्री-बुक कर पाएंगे. इससे उन्हें सेल वाली कीमत में ही प्रोडक्ट निश्चित तौर पर खरीदने का मौका मिलेगा.