आगरा : कोरोनाकाल में 6 महीने बाद 21 सितंबर यानी सोमवार को पूरी सतर्कता के साथ ताजमहल को खोल दिया गया है. सोमवार को सुबह करीब नौ बजे से टूरिस्टों का आना शुरू हुआ जिसमें दिन भर में कई विदेशी पर्यटक भी शामिल रहें. कोरोना वायरस के कुसूरवार माने जाने वाले चीन के साथ लद्दाख की गलवान घाटी पर भी स्थति बेहद तनावपूर्ण है. इसी बीच दुबारा ताजमहल खुलने पर सबसे महल में एंट्री करने वाला और कोई नहीं बल्कि एक चीनी नागरिक था.
सबसे पहले एंट्री करने वाले चीनी नागरिक का नाम लियांग चिंग चेंग बताया जा रहा है. चेंग के अलावा कई अन्य विदेशी नागरिक भी ताजमहल देखने के लिए सोमवार को आगरा पहुंचे. वहीँ स्पेन के लुइस सैंसेज कैरेटो ने भी ताज के दीदार किए. कई स्थानीय लोग भी लंबे समय बाद खुले ताज को देखने के लिए आए थे.
बता दें कि आगरा में देश का पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा के मेयर नवीन जैन को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ताजमहल समेत देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद किए जाने की अपील की थी. इसके बाद 17 मार्च को संस्कृति मंत्रालय की ओर से ताजमहल समेत सभी स्मारकों को बंद कर दिया गया.
आगरा मंडल के अधीक्षक पुरातत्वविद बसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक कर ही पर्यटक प्रवेश कर पाएंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पर्यटकों की संख्या निर्धारित की गई है. ताजमहल पर एक दिन में 5 हजार और आगरा किले पर 2500 लोग ही प्रवेश कर पाएंगे. इस दौरान सैनेटाइजेशन का भी खास ख्याल रखा जाएगा.