आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बार फिर भीषण आग लगने की खबर सामने आ रहीं हैं. यहां सिकन्दरा के पास दो केमिकल फैक्ट्रियों (Chemical Factory) में भंयकर आग लग गई है.
आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सब्जी मंडी के पास टोप्लास्ट और आगरा केमिकल नाम से दो फैक्टरी स्थित हैं. ये वहीँ फक्ट्रियां हैं जहां आग लगी है. इन फैक्टरियों से में लगी आग का उठता धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है. घटना को देखते हुए हाईवे पर वाहनों की आवा-जाही रोक दी गई हैं.
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद मौके पर पहुंचकर स्थित को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रहें है. भारी दुर्घटना की सम्भावना के कारण आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है. साथ ही वायुसेना और रिफाइनरी विभाग से मदद मांगी गई है.