Festival Dhamaka : अब 4,999 में घर ले जाए Benelli Imperiale की ये बाइक

लखनऊ : अक्टूबर माह से फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो रही है. ऑटोमोबाइल कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स पर ख़ास ऑफर ला रही है. बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Benelli Imperiale 400 अपने BS6 मॉडल पर खास ऑफ़र दे रही है. बेनेली इंपीरियल 400 बाइक अब बेहद कम EMI पर मिल रही है.
BS6 इंजन वाली यह बाइक आप सिर्फ 4,999 की EMI के साथ घर ले जा सकते हैं. इस बाइक में 85 प्रतिशत तक फाइनेंस मिल रहा है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है. इस बाइक को ऑनलाइन (Online) या डीलरशिप (Dealership) पर बुक करने के लिए 6000 रुपये की टोकन मनी देनी होगी.
बता दें कि भारतीय बाजार में इम्पीरियल 400 को पहली बार अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था. उस समय बाइक की कीमत 1.69 लाख रुपये थी. कंपनी ने इसे मॉडर्न-क्लासिक (Modern-Classic) बाइक बताया था. बेनेली ने इसे रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की पॉप्युलर बाइक क्लासिक 350 की टक्कर में इंडियन मार्केट में उतारा था.