चंडीगढ़ : पंजाब में गुरूवार को तीन दिवसीय रेल रोको अभियान की शुरुआत के बाद किसान कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरेंगे. भारतीय किसान यूनियन समेत 31 विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान कर दिया है.
इन संगठनों को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, अकाली दल व टीएमसी समेत कई पार्टियों अपना समर्थन दे रहीं हैं. बता दें कि रेल रोको अभियान के तहत बिल को वापस लेने की मांग करते हुए किसान अभी भी रेलवे ट्रैक पर डटें हुए हैं. इसके सबसे ज्यादा परिणाम हरियाणा, पंजाब और खासतौर से पश्चिम बंगाल में देखने को मिलेगा. इसके वहीँ राजनितिक दल भी विधेयक के विरोध में सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं.
जालंधर के फिलोरी के पास किसानों ने अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया है. भारत बंद के अंतर्गत सभी मार्केट एसोसिएशन ने पंजाब में दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं लेकिन ज़रूरी सेवाओं से सम्बंधित मार्केट खुली रहेंगी.