आजमगढ़ : कोरोना वायरस महामारी के चलते ठप पड़े काम-काज ने कई लोगों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. बड़े बड़े कलाकारों को अपनी उंगली पर नचाने वाले मशहूर निर्देशक रामवृक्ष गौड़ आज अपने घर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ठेला चला कर सब्जी बेच रहें हैं.
टीवी पर प्रसारित होने वाले बालिका वधु, कुछ तो लोग कहेंगे, ज्योति जैसे सीरियल का निर्देशक कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यशपाल शर्मा, मिलिंद गुणाजी, राजपाल यादव, रणदीप हुडा, सुनील शेट्टी जैसे बड़े कलाकारों की फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक का काम भी किया है. इसके साथ ही उन्हें फ़िल्मी दुनिया का 22 साल का अनुभव भी है.
लॉकडाउन के कारण शूटिंग व फिल्मों के अन्य काम-काज बंद होने क कारण उन्हें मजबूरन सब्जी बेचकर अपना घर चलाना पड़ रहा है. हालांकि इन कठिन परिस्थितियों में भी डायरेक्टर रामवृक्ष का कहना है कि रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों चलती हैं. साथ ही उन्हें आशा है कि जब सारी स्थितियां सामान्य हो जाएंगी तो हम भी अपने सामान्य जीवन में लौट जाएंगे. वहीँ उनकी पत्नी अनिता गौड़ का कहना है की परिस्थितियां खराब हैं तो कोई गम नहीं, आज नहीं तो कल हालात सुधरेंगे.
बता दें कि आजमगढ़ निवासी रामवृक्ष 2002 में अपने दोस्त की मदद से मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखने के लिए काफी मेहनत की. उन्होंने पहले बिजली विभाग में काम किया, इसके बाद टीवी प्रोडक्शन में कई अन्य विभागों में भाग्य आजमाया.