एंटरटेनमेंट डेस्क : हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता ड्वेन जॉनसन ‘द रॉक’ अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि करीब ढाई सप्ताह पहले वे, उनकी पत्नी और दो बेटियां के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनकी हालत काई बिगड़ गई थी. हालांकि, अब वे अपने परिवार सहित रिकवर हो चुके हैं और पूरी तरह ठीक हैं.
द रॉक के नाम से मशहूर 48 वर्षीय जॉनसन की मानें तो वे, उनकी 35 साल की पत्नी लॉरेन और दो बेटियां जैसमिन (4वर्षीय) और टिआना (2वर्षीय) करीब ढाई सप्ताह पहले एक करीबी दोस्त के संपर्क में आने के कारण कोविड से इन्फेक्टेड हो गए थे. हालांकि, वे खुद भी नहीं जानते कि उनके इस दोस्त को संक्रमण कैसे हुआ.
https://www.instagram.com/tv/CEp2u0-DOLF/?utm_source=ig_web_copy_link
ड्वेन जॉनसन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘सभी लोगों के लिए मेरा मैसेज- अनुशासन में रहें. अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाएं. स्वस्थ रहने के लिए प्रतिबद्ध रहें. मास्क पहनें. अपने घर या पार्टियों में लोगों को लेकर सख्त रहें. पॉजिटिव रहें और अपने साथ वाले लोगों का ध्यान रखें.’