लखनऊ : दूरदर्शन पर उर्दू न्यूज रीडर की हैसियत से जाने-जाने वाले सैयद अहमद मेहंदी ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कहा. मिलनसार तबियत वाले सैयद अहमद मेहंदी फैजाबाद के रहने वाले थे. उन्होंने साकेत डिग्री कालेज के साथ ही लखनऊ के शिया डिग्री कालेज से एलएलबी किया था. वे आईएस मेन भी क्वालीफाइ कर चुके थे. वर्ष 2013 में उनकी नियुक्ति हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पद पर मुख्य न्यायाधीश द्वारा की गयी थी. श्री मेहंदी की ईमानदारी और मिलनसार व्यवहार के कारण लोग उन्हें मेहंदी साहब के नाम से जानते थे.