सूरत : गुजरात के सूरत में डोक्टरों कि बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. लापरवाही इतनी बड़ी कि मरीज कि जान पर बन आई. मरीज के परिजन से पूंछा गया तो उन्होंने बताया की मरीज का हाथ सुन्न हो गया था जिसके बाद डोक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा. ऑपरेशन तो हो गया लेकिन डोक्टर मरीज के गले से कपड़े का टुकड़ा निकालना भूल गए. जिसके बाद मरीज कि हालत और बिगड़ गई.
जानकारी के अनुसार, डिंडोली निवासी 61 वर्षीय मरीज दशरथ पटेल कपड़ा मार्केट में ट्रेडिंग का काम करते हैं. हाथ सुन्न होने के बाद परिजन डॉक्टर के पास लेकर गए तो उन्होंने गले में नस दबे होने की बात कहकर ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान ही कपड़ा गले के अन्दर छोड़ दिया था. 10 दिन बाद जब टांके काटने के लिए गए तब कपड़े का छोटा हिस्सा बाहर निकला मिला.
हालांकि एक दूसरे डॉक्टर ने ऑपरेशन कर कपड़ा निकाल दिया है, लेकिन मरीज की हालत में पहले से और बिगड़ गई है. मरीज के गले में सड़न के साथ हाथ-पैर ने काम करना बंद कर दिया है. ऑपरेशन का लाइव वीडियो बनाया गया है. फिलहाल इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ अठवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.