गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एल वाई ने एक बार फिर मिसाल पेश की है. दरअसल, कलेक्ट्रेट में एक पीड़ित अपनी फरियाद लेकर आया, पीड़ित इंसाफ की मांग लेकर अपने परिवार के साथ ही कलेक्ट्रेट ऑफिस में धरने पर बैठ गया. वहीं अंदर ऑफिस में गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एल वाई मौजूद थे. पीड़ित के धरने पर बैठने की सूचना प्राप्त होते ही डीएम सुहास एल वाई बाहर आए, जिसके बाद पीड़ित रो-रो कर अपनी फरियाद सुनाने लगा. इतना देख डीएम सुहास एल वाई खुद जमीन पर बैठ गए और पीड़ित की फरियाद सुनने लगे.
डीएम सुहास एल वाई को जमीन पर बैठते देख सीडीओ अनिल कुमार भी जमीन पर बैठ गए, जिसके बाद डीएम सुहास एल वाई को देख पीड़ित के आंसू निकल आए और वो अपनी दास्तां सुनाने लगा. पीड़ित की फरियादों को सुनते सुनते डीएम ने पीड़ित को मास्क लगाने को कहा, वहीं उनसे उनके बच्चों के बारे में भी पूछा. पीड़ित ने डीएम को बताया कि पुलिस से न्याय न मिलने पर छोटे-छोटे तीन बच्चों के साथ वह धरने पर बैठ गया। आरोप है कि शख्स के प्लॉट पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं। प्लॉट खाली न करने पर आए दिन उसके साथ मारपीट कर सामान को बाहर फेंक दिया जाता है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.