मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभीनेता एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का आज कोरोना से निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में बुधवार रात करीब 11 बजे दुनिया को अलविदा कहा. कई दिनों से कोरोना का इलाज चल रहा था. उनका इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि कोरोना वायरस का इलाज करा रहे 90 साल के एहसान खान को हृदय संबंधी बीमारियां, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियां भी थीं.
दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया – दिलीप साहब के छोटे भाई एहसान खान का कुछ घंटे पहले निधन हो गया. इससे पहले छोटे भाई असलम का भी निधन हो गया था. हम ईश्वर से हैं और उसी के पास हम लौटते हैं. उनके लिए प्रार्थना कीजिए.
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1301361028974870530
कुछ दिन पहले ही दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का भी निधन हो गया था. असलम को मधुमेह, उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारी थी इसी बीच वे कोरोना से संक्रमित भी पाए गए थे.