वाराणसी। यूपी के वाराणसी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां के रामनगर में एक मां के सामने बेटे का शव 10 घंटे घर में पड़ा रहा लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया। बेसुध मां ने मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई आगे नहीं आया। ऐसे में मृतक का छोटा भाई कानपुर से बनारस पहुंचा तब जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि रामनगर किले के पास स्थित मोटरखाने में रहने वाले प्रशांत की रविवार की सुबह मौत हो गई। प्रशांत की मौत को लेकर लोगों में चर्चाएं तेज हो गईं कि उसकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। कोरोना से मौत की सूचना मिलने पर आसपड़ोस में रहने वाले उसके दरवाजे पर झांकने तक नहीं पहुंचे।