बेगूसराय : नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही कलश स्थापना भी शनिवार से शुरू हो गई हैं. जिसके बाद बिहार के बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध मोक्षदायिनी सिमरिया गंगा घाट पर लाखों लोग स्नान के लिए पहुंचे. साथ ही जिले के झमटिया गंगा घाट समेत अन्य घाटों पर भी हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे. घाट पर हजारों की भीड़ जुटी है जिससे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर लोग बिना मास्क धक्का-मुक्की के साथ गंगा स्नान करते दिखे.
इस दौरान भीड़ की वजह से सिमरिया से लेकर जीरोमाइल तक करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा. जाम में बाइक चालकों तक को 2 किलोमीटर की दूरी तय करने में 3-3 घंटे लग रहा है. वहीँ चार पहिया वाहन जाम में बुरी तरह फंसे हैं कि उनका हिलाना भी मुश्किल हो गया है.
बता दें कि हर साल सिमरिया में, खासकर दरभंगा, मधुबनी समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया समेत अन्य जिलों के हजारों लोग गंगा स्नान करने पहुंचते हैं. कोरोना महामारी को लेकर बिहार सरकार ने इस बार दुर्गा पूजा के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत मंडप में मूर्ति तो लगेगी लेकिन मेला लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.