आरा : बिहार के आरा में रविवार को संदिघ्द अपराधियों ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष का गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद मृतक के चहरे को ईट से कुचल दिया. वह अपने दलान पर सोए थे. हत्यारों ने पहले बिजली काट दी जिसके बाद अँधेरे का फायदा उठाकर दलान में घुस आए. इसके बाद धारदार हथियार से गला रेता और चेहरे को भी कूच डाला.
मृतक की उम्र 65 साल बताई जा रही है. घटना के वक्त उनके दोनों बेटे घर से बाहर थे. आधी रात को एक पुत्र मिर्जापुर से लौटा तो परिजनों को हादसे की जानकारी मिली. सुबह में शव का पोस्टमार्टम आरा में कराया गया. अभी तक हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.