लखनऊ। यूपी में कोरोना संकट के चलते वीकेंड लॉकडाउन के बीच लखनऊ के अवंती बाई महिला चिकित्सालय में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका ने बताया, “लखनऊ में 11 सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है और हर सेंटर पर 300 लोगों का रजिस्ट्रेशन है।
बता दें कि यूपी में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30983 नए मामले सामने आए हैं। वहीं लखनऊ में रविवार को 3342 मामले आए। जबकि 5417 लोग डिस्चार्ज हुए। बीते 24 घंटे में यूपी में कुल 36650 डिस्चार्ज हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।