कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसका शिकार आप कही भी हो सकते हैं। ऐसे में जरूरत है खुद को सुरक्षित रखने की। लेकिन इसी के साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है कि ये संक्रमण घर तर भी न पहुंचे। CDC ने बताया है कि किस तरीके से आप खुद को और अपने घर को कोरोना से दूर रख सकते हैं।
मास्क
घर हो या बाहर मास्क पहने रहे। लेकिन उस वक्त इस चीज का ध्यान जरूर रखें की क्या आपने मास्क को ठीक से पहना है या नहीं। ध्यान रखें की मास्क जब भी पहने तो ये देख ले कि क्या अपकी नाक और मुंह ठीक से ढंका है। साथ ही मास्क चेहरे पर पूरी तरह फिट होना चाहिए। मास्क ऐसा होना चाहिए जिसमें आप सांस भी आसानी से ले सकें।
दो गज की दूरी
अगर आप किसी से बात कर रहे हैं या उसके साथ बैठे हैं तो कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। वहीं भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, खासतौर से ऐसी जगहों पर जहां वेंटिलेशन ना हो। आप जितना ज्यादा लोगों के संपर्क में आएंगे, आपके संक्रमित होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी।
थोड़ी थोड़ी देर में हाथ धोते रहें
साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक अपने हाथ धोएं। अगर आप कहीं ऐसी जगह हैं जहां पानी-साबुन उपलब्ध नहीं है तो 60% अल्कोहल वाले सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहे। अपनी आंखों, नाक और मुंह को तब तक ना छुएं जब तक की आप घर वापस आकर हाथों को ना धो लें।
घर में आकर तुरंत नहाएं
अगर आप ऑफिस या काम से बाहर जाते हैं तो घर आने के बाद बिना किसी चीज को छुए और किसी से मिले सबसे पहले नहाएं. अगर नहाना संभव ना हों तो हाथ-पैर और मुंह अच्छे से साफ कर कपड़े बदल लें।
बुजुर्गों और बच्चों से दूर रहें
अगर आप काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं तो उन लोगों से एक निश्चित दूरी बनाए रखें जिन्हें COVID-19 होने की संभावना सबसे ज्यादा है. घर में बुजुर्ग, पहले से बीमार व्यक्ति ओर बच्चों से मिलते समय विशेष सावधानी बरतें।
अपनी सेहत का ध्यान रखें
इस वक्त अपनी सेहत का अधिक ध्यान रखें। बुखार, कफ, सांस लेने में दिक्कत या फिर COVID-19 के अन्य लक्षण दिखने पर सावधान हो जाएं और तुरंत घर के बाकी सदस्यों से खुद को अलग कर लें और डॉक्टर की सलह ले।