लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सूबे की योगी सरकार में कोरोनाकाल के दौरान हुए पीपीई किट घोटाले को लेकर सरकार ने विरोधी नारेबाजी की और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता पीपीई किट पहनाकर भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पास काले झंडे भी दिखाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी विधान भवन का घेराव करने के लिए जीपीओ से चलकर आगे बढ़े, तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उग्र हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोक-झोंक हुई, लेकिन टस से मस न होने पर पुलिस को मजबूरन कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना पड़ा।