लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर विपक्ष बेरोज़गारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरता दिखाई दिया.
बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी की महिला विंग सड़क पर उतरी. सभी ने कैसरबाग बारादरी के पास प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय सभा की अध्यक्ष किरन पाण्डेय, समेत 50 महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. घटना दोपहर 12 बजे की है. नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, प्रभारी कैंट नवीन धवन ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है.
वहीँ समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12:30 बजे करीब बेरोज़गारी को लेकर परिवर्तन चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र विंग के कार्यकताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने डिग्री फाड़कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए सभी को खदेडा. इसके बाद भी भारी संख्या में पुलिस बल परिवर्तन चौक पर मौजूद रही.
लखनऊ विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का आवाहन करते हुए एनएसयूआई के एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गेट नंबर एक पर पोस्टर लेकर बेरोजगार दिवस के नारे लगाए.