Lucknow. कांग्रेस पार्टी की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। नोएडा के पास जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उजाड़े गए लोगों के दुख का। प्रियंका ने एक ट्वीट कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, किसानों के प्रति यदि आपकी नीयत सच-मुच साफ है तो अपने चुनावी अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें बेघर मत छोड़िए।
जेवर के किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया है?
क्यों किसान परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में तम्बू में रहने को मजबूर हैं?मुआवजा किसानों का हक है।@narendramodi जी, किसानों के प्रति यदि आपकी नीयत सच-मुच साफ़ है तो अपने चुनावी अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें बेघर मत छोड़िए। pic.twitter.com/ctnDR3Vrco
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 24, 2021
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखने वाले हैं। इसके तीन साल में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। इसके बन जाने के बाद हर साल 1 करोड़ 20 लोग इस हवाई अड्डे से यात्रा करेंगे। बता दें कि जेवर में बनने वाला हवाई अड्डा पहले चरण में 1300 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा। इसके निर्माण पर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। नोएडा एयरपोर्ट को जर्मनी की एक कंपनी बनवाएगी। दिल्ली एनसीआर में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद ये दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।