नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर गंभीर स्थिति में है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ऐसे में विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हावी हो रहा है। कोरोना संकट पर कांग्रेस भी मोदी सरकार से सावल पूछ रहा है।
पार्टी ने केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सर्वदलीय बैठक आयोजित करने की मांग की है। साथ ही स्टैंडिंग कमेटी से भी कोरोना के बिगड़ते हालात पर नजर बनाने की गुजारिश की है। सोनिया गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं। महामारी से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल है, सरकार कोरोना संकट पर सर्वदलीय बैठक बुलाए। दूरदर्शी नेतृत्व से ही इसपर विजय पाया जा सकता है।
Congress Parliamentary Party meeting begins
The meeting is being held under the chairmanship of party interim president Sonia Gandhi through video conferencing. pic.twitter.com/iwmH4FXFRC
— ANI (@ANI) May 7, 2021