पटना। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद का निलंबन रद्द कर दिया है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में बिहार में UPA उम्मीदवार के खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के बाद उन्हें कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था।
वहीं कांग्रेस के इस फैसले को बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, शकील अहमद बिहार के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक माने जाते हैं। हालांकि, निलंबित किए जाने के कुछ समय बाद पिछले साल सितंबर महीने में शकील अहमद ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, इसके बाद से ही उनकी वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं.
गौरतलब है कि शकील मधुबनी लोकसभा सीट से साल 1998 और 2004 में सांसद रह चुके हैं। वहीं 2004 में मनमोहन सिंह सरकार में संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और गृह राज्य मंत्री का कार्यभार उन्हीं को सौंपा गया था। इसके अलावा साल 1985, 1990 और 2000 में वह विधायक भी रह चुके हैं। और बिहार कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी वह रह चुके हैं।