नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लाए गए अध्यादेशों पर विचार करने के लिए कांग्रेस ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस समिति में गांधी परिवार के पांच करीबी नेताओं को जगह दी गई है जिसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, अमर सिंह और गौरव गोगोई सदस्य होंगे. वहीँ जयराम रमेश को समिति का संयोजक बनाया गया है.
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, ‘‘पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 5 सदस्यीय एक समिति गठित की है. यह समिति सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेशों पर पार्टी का स्टेंड तय करेगी.’’
बीते दिनों कांग्रेस कार्यसमिति की (सीडब्ल्यूसी) बैठक के दौरान गुलाम नबी आजाद की लिखी चिठ्ठी को लेकर हंगामा भी हुआ था. जिसके बाद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को समिति से बाहर रखा गया है.
खबरों के अनुसार बैठक में राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई सदस्यों ने पत्र लिखने वाले नेताओं को भाजपा का समर्थक बताया था. आजाद इन आरोपों से दुखी हैं और उन्होंने तब भी इसे बेबुनियाद बताते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी. पत्र लिखने वाले दूसरे नेताओं ने भी इन आरोपों का खंडन किया था.