कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया से कांग्रेस पार्षद जमीनी विवाद को लेकर महिला से मारपीट करते हुए नज़र आ रहें हैं. महिला के सिर और पीठ पर गहरी चोंटे आईं हैं. वहीँ लोगों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं. लोगों ने बुधवार को पुलिस सहायता केंद्र तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों को जमानत पर छोड़ा गया है.
कोरिया के सहवानी टोला खोंगापानी निवासी पंचू बाई ने अपनी जमीन पार्षद कमल भान चौधरी को बेची थी. मंगलवार को कमल भान चौधरी और उसकी पत्नी किरन चौधरी ट्रैक्टर से खाद गिराने के लिए जा रहे थे. पंचू बाई का आरोप है कि पार्षद उनकी जमीन पर खाद गिराने जा रहा था. उन्हें रोका तो मारपीट की गई. पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की.
चार माह पहले भी दोनों के बीच हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि पंचू बाई ने अपनी जमीन पार्षद कमल भान चौधरी को बेची थी. आरोप है कि जितनी जमीन बेची उससे ज्यादा पार्षद कब्जा करना चाहता है. इसको लेकर करीब चार माह पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. तब भी मामला थाने तक गया। पुलिस ने तब भी दोनों पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी.
मामले को लेकर स्थानीय लोग बुधवार को एकजुट हो गए और पुलिस सहायता केंद्र खोंगापानी तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें बताया कि पार्षद और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल दोनों को जमानत दे दी गई. अब आगे की कार्रवाई कोर्ट करेगा. इसके बाद लोग शांत हुए और वापस लौटे.