लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्याओं से जूझ रहें युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. यूपी की योगी सरकार ने छह महीने में तीन लाख लोगों को नौकरी देने का फैसला किया है जिसकी प्रक्रिया आने वीले तीन महीनों में शुरू की जाएगी.
दरअसल शुक्रवार को टीम 11 की बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही सभी आयोगों व भर्ती बोर्डों के प्रमुखों से बैठक करके खाली पदों का विवरण लिया जाए. जिस प्रकार यूपी लोकसेवा आयोग (UPPSC) एवं अन्य सरकारी भर्तियां हुई हैं उसी पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से तेजी से आगे सभी भर्तियां कराई जाएं.
टीम 11 की बैठक के दौरान जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने अब तक हुई बड़ी सरकारी भर्तियों में 1 लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती हो चुकी है. 50 हज़ार टीचर की भर्ती हो चुकी है और एक लाख से अधिक अन्य विभागों में भर्तियां हो चुकी हैं. कोरोना काल में भी सवा करोड़ लोगों को रोजगार दिया जा चुका है.