Lucknow. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से बाहर जाने से रोक दिया। जिसके बाद भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां मैं आया था कि PCC जाउंगा, नेताओं से मिलूंगा, सीतापुर जाकर प्रियंका जी से मिलकर वापस चला जाता। ये लोग तो यहीं जाने नहीं दे रहे हैं। इसलिए मैं यहीं बैठ गया।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2021
भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर फोटो शेयर कर कहा, बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है। वहीं सीएम बघेल ने एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में सुरक्षाकर्मी उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह सुरक्षाकर्मियों से सवाल जवाब भी कर रहे हैं। इस दौरान वह सुरक्षाकर्मियों से पूछते हैं कि मुझे क्यों रोका जा रहा है।
बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है। pic.twitter.com/4wwslm9bZr
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2021
लखीमपुर खीरी मामले पर भूपेश बघेल भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती है। प्रियंका गांधी किसानों से मिलने जा रही हैं, बिना गिरफ्तारी वारंट के 28-30 घंटे से ऊपर रखे हैं। कैसा कानून है? अपराधी छोड़कर रखे हैं और आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहे हैं। इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा।