गाजियाबाद : भारतीय वायुसेना की 88वीं वर्षगांठ के मौके पर देशभर में आज वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वायुसेना को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.
एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।#AFDay2020 pic.twitter.com/0DYlI7zpe6
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दीं. राजनाथ सिंह ने कहा, “हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के जरिए भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे विश्वास है कि चाहे कुछ भी हो भारतीय वायुसेना हमेशा राष्ट्र के आसमान की रक्षा करेगी.”
On the occasion of #AirForceDay Raksha Mantri greets the Air Warriors and their families.
RM says “The Nation is proud of its men and women in blue and salutes the prowess of the @IAF_MCC as it stands ready to face challenges and deter adversaries.” pic.twitter.com/9Xl4UYnhIN
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) October 8, 2020
वहीँ वायुसेना दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria) के निरिक्षण में वायुसेना बैंड की धुन पर परेड निकली गई. उन्होंने गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों को युद्ध सेवा मेडल, वायु सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मंडल और यूनिट प्रशंसा पत्र प्रदान किए.