नई दिल्ली : भारत में हर दिन कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज हो गई है. जांच की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत के बाद अब केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा. जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) August 27, 2020
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ ही जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जुगुल किशोर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे रात में हल्का बुखार था. मैंने स्वयं कोविड का टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा उन लोगों से अनुरोध है, जो इन दिनों मेरे संपर्क में थे कि वह सुरक्षा की दृष्टि से अपनी जांच करवा लें.
मुझे रात हल्का बुखार था मैंने स्वयम COVID का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट Positive आयी है। मेरा उन लोगों से अनुरोध है जो इन दिनों मेरे संपर्क में थे कि वह सुरक्षा की दृष्टि से अपनी जांच करवा लें।
— Jugal Kishore Sharma (@mpjugalkishore) August 27, 2020