New Delhi. मोदी सरकार में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है ‘राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग’ का जो कार्यकाल है, उसको 1 अप्रैल 2022 से अगले 3 साल के लिए बढ़ाने का निर्णय कर दिया गया है। अब इसका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इसका फैसला हुआ। कोरोना महामारी के बीच सफाई कर्मचारी आयोग का विस्तार अहम है क्योंकि कोविड के खिलाफ लड़ाई में सफाई कर्मचारी ही सबसे अहम फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं।
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) का कार्यकाल तीन साल तक बढ़ाए जाने से इस मद में 43.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल 31 मार्च 2022 के बाद 3 वर्ष तक बढ़ाने से मुख्य रूप से देश के सफाई कर्मचारी और हाथ से मैला उठाने वाले चिन्हित लोग लाभान्वित होंगे। 31 दिसंबर 2021 को एम.एस. अधिनियम सर्वेक्षण के तहत देश में चिन्हित मैनुअल स्कैवेंजर्स (हाथों से मैला उठाने वाले) की संख्या 58,098 है।