गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला वाक़्या सामने आया। गुरुग्राम के एक व्यक्ति गौरव एक माह पहले खरीदी गई कार से गौड़ सिटी लौट रहे थे। बता दें कि गौरव चंदेल पिछले एक महीने से लापता थे। इसी कड़ी में लापता हुए व्यापारी गौरव चंदेल का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है।
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पर लग गयी है। पुलिस की शुरुआती जांच में लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना के अनुसार गौरव का मोबाइल रात में ही स्विच ऑफ हो गया था। इसके बाद परिजनों ने रात में ही बिसरख कोतवाली में सूचना दे दी थी।