लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश में दवाई और ऑक्सीजन की कमियों पर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की सरकार व्यवस्थां तो बहुत कर रही है लेकिन वह जमीन पर भी दिखे तो अच्छा होगा। इसी के साथ ही उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह आसपास में कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करें। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, ऐसा करते समय वह कोविड नियमों का पालन जरूर करें।
बसपा सुप्रीमो ने कहा पूरे देश में बी.एस.पी. के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें।
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, केन्द्र और यू.पी. सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा आक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिये, बी.एस.पी. की यह माँग।